Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

Rajya Sabha elections on 18 seats tomorrow, who will win?

  नईल्ली:  देश भर के सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को मतदान कराए जाएंगे। इसमें आंध्र प्रदेश (4 सीट), गुजरात (4 सीट), झारखंड (2 सीट), मध्य प्रदेश (3 सीट), मणिपुर (1 सीट), मेघालय (1 सीट) एवं राजस्थान (3 सीट) शामिल हैं। इस मामले में बीजेपी व कांग्रेस पार्टी समेत अन्य दलों ने कमर कस ली है। दलों के भीतर बैठकों का दौर जारी है, ताकि विधायकों को दूसरे पाले में जाने से रोका जा सके। बता दें कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते राज्यसभा (Rajya Sabha) चुनाव मार्च में स्थगित कर दिए गए थे। राज्यसभा चुनाव के लिए 26 मार्च को मतदान होना था। मार्च में ही 38 सीटों पर निर्विरोध चुनाव होने के कारण 55 में सिर्फ 17 सीटों पर ही चुनाव होना बाकी था। निर्विरोध चुने गए लोगों को आयोग की ओर से विजयी प्रमाण लेटर दे दिये गये थे। बता दें 25 फरवरी को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, व मिजोरम का ना्म शामिल नहीं था। हालांकि चुनावी प्रक्रिया के देर होने व इन राज्यों में राज्यसभा की सीटों पर कार्यकाल समाप्त होने की वजह से नयी अधिसूचना में इन्हें भी शामिल किया गया,

कोरोना काल में लैपटॉप, मोबाइल पर काम कर रहे लोग, जानें क्या है बड़ा कारण से

संपूर्ण संसार को कोरोना वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है.इससे बचने के लिए लोगों ने घर में रहकर लगभग ढाई महीने का वक्त गुजारा.इस दौरान कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम के जरिए कर्मचारियों को घर से ही काम करने की छूट दी.हालांकि अब अनलॉक-1 चल रहा है, लेकिन अभी काफी हद तक वर्क फ्रॉम होम का विकल्प आजमाया जा रहा है.ऐसे में लगातार लैपटॉप, मोबाइल पर काम करना और देर तक टीवी स्क्रीन से चिपके रहना आंखों के लिए कई तरह समस्या का कारण बन रहा है.जानें क्‍या कहते है कानपुर के (एम.एस.) आई सर्जन डॉ. दिलप्रीत सिंह। like आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लॉकडाउन के दौरान लगातार घर में रहकर काम या पढ़ने के कारण आंखों में होने वाली परेशानी, जैसे खुजली, सूखापन, आंखों से पानी आना, आंखों का लाल होना, सिरदर्द आदि समस्याओं में पांच से दस फीसद इजाफा हुआ.वैसे भी गर्मियों में आंखों के संक्रमण का खतरा अधिक रहता है.इस समस्या से सबसे ज्यादा कामकाजी लोग प्रभावित हो रहे हैं.इसका प्रमुख कारण बढ़ा हुआ स्क्रीन टाइम है।इसके अलावा आमतौर पर ऑफिस में कंप्यूटर पर 6 से 8 घंटे काम किया जाता है, लेकिन इस दौरान, टी या लंच ब्रेक क

These big losses due to lockdown, will start in these states from June 19।

राज्य में अब तक कुल 4226 संक्रमितों कोरोना को मात दी है। सोमवार को नवादा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। राज्य में कोरोना से 42 मौत हो गई है   like सोमवार को राज्य में 187 नए संक्रमित मिले।जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6662 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में और 251 संक्रमित कोरोना वायरस को पराजित करने में सफल रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी एक बार फिर दाे दिन तक सभी मुख्यमंत्रियाें के साथ बैठक करेंगे। इससे एक बार फिर लाॅकडाउन की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। like तमिलनाडु में चेन्नई समेत 4 जिलों में 19 से 30 जून तक लाॅकडाउन की घाेषणा की गई है। दूसरी तरफ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अटकलें खारिज करते हुए कहा कि अब लाॅकडाउन नहीं होगा।

एक्टर सुशांत सिंह ने कीखुदकुशी, बांद्रा में अपने घर पर लगाई फांसी

Mumbai. Actor Sushant Singh Rajput committed suicide at his home on Sunday. He committed suicide by hanging his house in Bandra. The cause of suicide has not yet been ascertained. Mumbai Police arrives at their home,

संकट के वक्त देवदूत बनी इस लड़की की पूरी दुनिया कर रही तारीफ, इस तरह रातों-रात बन गई स्टारIn the time of crisis, this girl became an angel, praising the whole world, thus became a star overnight

केरल.  पांच महीने से ज्यादा का वक्त हो गया फिर भी कोरोना के कहर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोज हजारों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। इन सबके बावजूद भी अपनी जान जोखिम में डालकर नर्से कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में रात दिन जुटी हैं। ऐसी ही एक भारतीय नर्स की तस्वीरें और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनकी तारीफ ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर भी कर रहे हैं।  link दरअसल, इस मुश्किल घड़ी में केरल के कोट्टायम जिले की रहने वाली नर्स शेरोन वर्गीस ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में अपना अहम रोल निभा रही हैं। वह 15 से 18 घंटे की ड्यूटी करके मरीजों की सेवा कर रही हैं। नर्स शेरोन वर्गीस के काम से प्रभावित होकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। उन्होंने एक ऑडियो के जरिए उनकी तारीफ की है। जिसके बाद से भारत समेत पूरी दुनिया में लोग उनके बलिदान और फर्ज की सराहना कर रहे हैं। बता दें कि कोट्टायम जिले के कुरुपंथरा की रहने वाली 23 साल की शेरोन वर्गीस ने ऑस्ट्रेलिया के वुल्लोंगॉन्ग विश्वविद्यालय से अपनी बैचलर ऑफ नर्सिंग की डिग्री साल 2019 म

Coronavirus Unlock 1.0 : PM Modi to interact with all Chief Ministers via video conference .

big news प्रधानमंत्री 16 और 17 जून (मंगलवार और बुधवार) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, मोदी 16 जून को 21 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे - पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लाडा pm modi  यह उपन्यास कोरोनवायरस के प्रकोप के बाद से मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की छठी और सातवीं बैठक होगी। प्रधान मंत्री ने पहले मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की

Actress Mohina Kumari salutes the doctor who was fighting the battle with Corona, sleeping on the chair!!

लाइव हिंदी खबर (मनोरंजन):-  कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ भगवान की तरह लोगों की सहायता में लगातार जुटे हुए हैं। वहीं देश भर के डॉक्टर्स इस बीमारी को हराने के लिए जी जान से मेहनत करने में जुटे हुए हैं। At the same time, this is the reason why the citizens of the country keep encouraging these heroes battling the corona virus from time to time. At the same time, many TV stars have thanked doctors and medical staff in their own style in the past.   check Apart from this, the name of TV actress Mohina Kumari Singh has also been included in this list. For your information, let us know that Mohina Kumari Singh has already shared a picture on social media.

Natural beauty is deteriorating in Samod area of ​​Jaipur districtSacchi ghatna 🙏😂🙏

    like जयपुर जिले के सामोद इलाके में गए हैं। इलाके में कई स्थानों पर किया जा रहा है। होने से प्राकृतिक सौंदर्य बिगड़ रहा है। रेत के टीले ही विदेशी मेहमानों को अपनी ओर खींचते हैं। विदेशी अतिथि इन रेत के धोरों पर ऊंट की सवारी करने के लिए हमेशा आतुर रहते हैं। साथ ही हॉलीवुड व बॉलीवुड को भी ये रेत के दौरे अपनी ओर आकर्षित करते हैं मगर आज जगह­-जगह इस रेत के गैरकानूनी दोहन से धीरे-धीरे ये रेत के धोरे लुप्त होने के कगार पर हैं। रेत माफिया मिट्टी का गैरकानूनी व्यापार करके एक तरफ सरकार को राजस्व का चूना लगा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक सौंदर्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सामोद सहित आसपास जितने भी रेत के टीले हैं, वो सभी वन विभाग व सरकारी जमीन के हिस्से आते हैं मगर प्रभावशाली लोग इस रेत को बेचने का गैरकानूनी कारोबार करते हैं। अवैध दोहन के चलते जमीन पर हो रहे गहरे गड्ढे जानकारी के अनुसार, कुछ प्रभावशाली लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरकर बेचते हैं, जिससे राजस्थान का प्राकृतिक सौंदर्य तो घटता जा ही रहा है। साथ ही ये लोग सरकार को भी राजस्व की चपत लगा रहे हैं। मिट्टी के इस

पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना चूड़ा व मंगलसूत्र पहने आई नजर, जाने हुई किस्से शादी,okk

पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की कुछ पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने डायमंड रिंग पहनी हुई थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस को लगा कि उन्होंने आसिम से सगाई कर ली है. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि वह रिंग आसिम व हिमांशी के आने वाले गाने 'ख्याल रख्या कर' (Khyaal Rakhya Kar) के लिए थी, जिसे हाल ही रिलीज किया गया है. लेकिन अब हिमांशी की एक नयी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इस तस्वीर में हिमांशी ने चूड़ा व मंगलसूत्र (Himanshi Wearing Red Chooda) पहन रखा है. दरअसल, इस तस्वीर को हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट (Himanshi Khurana Instagram) से शेयर किया है. इस तस्वीर में हिमांशी ने डेनिम जींस व शर्ट पहन रखी है. लेकिन जिसने सबसे ध्यान खींचा है, वो है हिमांशी के हाथों में चूड़ा व सगाई की अंगूठी. इसके अतिरिक्त उन्होंने कलाई में मंगलसूत्र (Himanshi Wearing Mangalsutra) ब्रेसलेट भी पहन रखा है. इस तस्वीर के साथ हिमांशी ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है. लेकिन फोटो देखकर लोगों की बैचेनी बढ़ गई है. वो हिमांशी से सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने आसिम रिय

Mumbai Hospitals Disposes Dead Bodies of COVID Patients As Unclaimed, Families are Waiting On Other Side,

Mumbai :  The number of corona patients in Maharashtra has increased to 97 thousand 648 and 3590 people have died so far. 3607 new cases were reported in Maharashtra. 152 people died in a single day. There are 54 thousand patients of Corona in Mumbai alone. So far 1952 people have died in Mumbai. During the 24 hours, 1540 new cases have been found here and 97 people died in one day. As the number of patients is increasing, the condition of hospitals in Mumbai is deteriorating. You will be surprised to know that dozens of cases were reported in Mumbai in which the corpses of those who died from Corona were buried or burnt as unclaimed. A news report claimed that a family whose patient was admitted to the trauma center in Jogeshwari and died. The family members did not even know and the dead body was burnt as unclaimed. Actually on May 11, Rakesh Verma’s test report came positive. The BMC was informed and the BMC team immediately took Rakesh to the hospital. He was admitted t

German airline Lufthansa to lay off 22,000 employees.

Lufthansa on Thursday said that it plans to lay off a total of 22,000 full-time employees. Further, due to the impact of the pandemic and the financial impact, the airline will also reduce its fleet by around 100 aircraft. "Without a significant reduction in personnel costs during the crisis, we will miss the opportunity of a better restart from the crisis and risk that the Lufthansa Group will emerge considerably weakened after it. In addition, personnel overhang is likely to become even larger, so that a reduction of personnel overhang by implementing unilateral measures would be inevitable," said Michael Niggemann, Executive Board Member Human Resources & Legal Affairs and Labour Director of Deutsche Lufthansa AG. "We want to avoid this scenario. That is why we are doing everything we can to achieve concrete results with our collective bargaining partners by June 22, 2020," Niggemann added. According to the company, the goal is to pave the way for keeping as

औरंगाबाद: सड़क हादसे में बहनोई और साले की गई जान

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच- 139 पर बिजौली मोड़ के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार बहनोई और साले की मौत हो गई। मृतकों की पहचान देव थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के रहने वाले संजय सिंह के बेटे रोशन कुमार सिंह उर्फ छोटू और उसके साले औरंगाबाद के रिसियप थाना के मटिहानी गांव के प्रवेश सिंह के बेटे राकेश सिंह के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात दोनों बाइक से औरंगाबाद से मटिहानी गांव जा रहे थे। बिजौली मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे राकेश सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो मामले की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। काफी समय के बाद मुफस्सिल थाना की गाड़ी यहां पहुंची जिसके बाद घायल रोशन कुमार सिंह को सदर अस्पताल भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। राकेश सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों के पास से स्मार्ट फोन बरामद किया गया था जिससे उनके परिजनों को सूचना दी गई। रात में ही लोग