नईल्ली: देश भर के सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को मतदान कराए जाएंगे। इसमें आंध्र प्रदेश (4 सीट), गुजरात (4 सीट), झारखंड (2 सीट), मध्य प्रदेश (3 सीट), मणिपुर (1 सीट), मेघालय (1 सीट) एवं राजस्थान (3 सीट) शामिल हैं। इस मामले में बीजेपी व कांग्रेस पार्टी समेत अन्य दलों ने कमर कस ली है। दलों के भीतर बैठकों का दौर जारी है, ताकि विधायकों को दूसरे पाले में जाने से रोका जा सके। बता दें कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते राज्यसभा (Rajya Sabha) चुनाव मार्च में स्थगित कर दिए गए थे। राज्यसभा चुनाव के लिए 26 मार्च को मतदान होना था। मार्च में ही 38 सीटों पर निर्विरोध चुनाव होने के कारण 55 में सिर्फ 17 सीटों पर ही चुनाव होना बाकी था। निर्विरोध चुने गए लोगों को आयोग की ओर से विजयी प्रमाण लेटर दे दिये गये थे। बता दें 25 फरवरी को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, व मिजोरम का ना्म शामिल नहीं था। हालांकि चुनावी प्रक्रिया के देर होने व इन राज्यों में राज्यसभा की सीटों पर कार्यकाल समाप्त होने की वजह से नयी अधिसूचना में इन्हें भी शामिल किया गया,